आप लापरवाह होंगे तो आपके कर्मचारी भी लापरवाही करेंगे, सुधार लाइए – कलेक्टर
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में न सिर्फ जिले में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समय पर निराकरण के निर्देश दिए, अपितु शासकीय कार्यालयों में जाँच के बावजूद निर्धारित समय पर अधिकारियों-कर्मचारियों के अनुपस्थिति से सख्त नाराजगी जताई तथा समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि चेतावनी के बाद भी समय पर कार्यालय न आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी आमजनता की समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशील रूख अपनाए। प्रत्येक शासकीय सेवक को आमजनता की सेवा और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नियुक्त किया जाता है। इसलिए आप सभी आमजनता की समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुने और पूर्ण सकारात्मक रूख अपनाते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए पूरा प्रयास करें। कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आमजनता से बेहतर और संयमित व्यवहार रखने के निर्देश दिए है।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लगातार समय पर उपस्थिति के निर्देशों के बाद भी कुछ अधिकारी-कर्मचारी निर्देशों की अवहेलना कर रहें है। जिला स्तर के अधिकारी स्वयं भी समय पर अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, ऐसे में स्वाभाविक है कि आपके अधीनस्थ कर्मचारी समय पर कहा से आएंगे? उन्होंने कहा कि आप लापरवाह होंगे तो आपके अधीनस्थ भी लापरवाही करेंगे। कलेक्टर ने हिदायत देते हुए कहा है कि उपस्थिति की जाँच लगातार जारी रहेगी और लापरवाही पाए जाने पर वेतन काटने के साथ विभागीय कार्रवाई से आप बचेंगे नहीं। मैं उच्च स्तर पर कार्रवाई के लिए आपके विभाग को भी जानकारी दूंगा। अभी भी समय है, सुधार लाइये। आमनागरिको के हित में समय पर दफ्तर आइए और शासन के मंशानुसार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाना सुनिश्चित कीजिए। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में राजीव युवा मितान क्लब, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, धन्वन्तरी योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
समय सीमा की बैठक लेते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और निर्देशित किया कि प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से सुनिश्चित कराए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी, अपर कलेक्टर एस.पी.वैद्य सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।