आधी रात नींद में अज्ञात विषधर ने मां और उनके दो पुत्रियों को काटा मां बेटी की मौत एक लड़ रहीं जिंदगी और मौत से जंग।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::
एक ही रात में उजड़ गया परिवार बड़े बेटी का रो रो कर बुरा हाल
चाम्पा थाना अंतर्गत ग्राम हथनेवरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहा नींद में सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को अज्ञात जहरीले जन्तु ने काट लिया जिसमे मा और एक पुत्री की मौत हो गई है वही दूसरी पुत्री जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है आपको बता दे ग्राम हथनेवरा निवासी दीवाली सूर्यवँशी अपनी पत्नी कमलेश्वरी सूर्यवँशी एवम तीन पुत्रियों के साथ खाना खाकर एक ही कमरे में सोया था करीबन रात दो बजे अचानक छोटी पुत्री प्रियांशी रोने लगी पूछने पर पेट दर्द होना बतायी उसी समय फिर अचानक दीवाली सूर्यवँशी की मझली पुत्री पिया भी पेट दर्द के कारण रोने लगी दोनों पुत्रियों को उनकी मां कमलेश्वरी चुप करा ही रही थी कि अचानक उसे भी शरीर मे दर्द महसूस हुआ एवम हाथ के बाह को कुछ कीड़ा काटने जैसा लग रहा है बताई आनन फानन में दीवाली सूर्यवँशी ने बगल घर मे सो रही अपनी मा को जगाया एवम तुरन्त बीडीएम हॉस्पिटल तीनो मरीजो को लाया गया जहाँ प्रियांशी की हालत और बिगड़ गई और उसे चाम्पा के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ कुछ देर बाद डॉ ने मृत्यु हो जाना बताया । रात करीबन 4 बजे मा और मझली पुत्री को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया जहाँ स्थिति को बिगड़ता देख डॉक्टरों ने बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया जहाँ रविवार सुबह 12 बजे कमलेश्वरी सूर्यवँशी की भी मृत्यु हो गई ।
दीवाली सूर्यवँशी का उजड़ गया परिवार
मा सफ़री सूर्यवँशी ने बताया कि उनके पुत्र दीवाली सूर्यवँशी का परिवार एक ही रात में उजड़ गया पत्नी और छोटे बेटी की मृत्यु हो जाने एवम मझली पुत्री के गंभीर बने रहने के कारण घर की स्थिति सोचने समझने की नही रह गई है परिवार आर्थिक तंगी से पहले ही जूझ रहा था उसके ऊपर यह विपदा लोगो के मन को झकझोर रही है ।
गंभीर अवस्था मे भी मा ने प्रियांशी को सीने से लगा रखा था
कहते है माँ तो माँ होती है प्रत्यक्ष दर्शी सफ़री सूर्य वंशी ने बताया जब दर्द से दोनों बेटी कराह रहे थे उस वक्त माँ की भी हालत नाजुक हो गई थी बावजूद कमलेश्वरी सूर्यवँशी अपनी छोटी बेटी को सीने से लगा चुप करा रही थी उसे क्या करूं समझ नही आ रहा था बेहोश होने के पहले तक दोनों बेटियों का ही रट लगा रखी थी जब गांव वालों को पता चला कि एक ही रात में प्रियांशी और उसकी माँ नही रही तो गांव में शोक का माहौल उतपन्न हो गया ।
जिंदगी और मौत से जूझ रही प्रिया
जहरीले जन्तु के काटने के बाद गंभीर अवस्था मे मझली पुत्री सिम्स बिलासपुर के आई सी यू वार्ड में एडमिट है जहाँ इलाज जारी है ग्रामीण उनकी जल्द स्वथ्य होने ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है ।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार
दीवाली का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है रोजी मजदूरी कर परिवार चलता है ऐसे में परिवार ने प्रशाशन से गुहार लगाई है की ह क्रियाकर्म के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करे।