News

आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सक्ती की संविदा शिक्षक भर्ती पर उठ रहे कई सवाल।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज सक्ती:::: आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सक्ती की संविदा शिक्षक भर्ती में शुरू से ही गड़बड़ी सामने आ रही है। विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया सवालों के घेरे में है। दावा आपत्ति के बाद पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा अचानक आयोजित कर दी गई। तो वहीं विभाग की वेबसाइट पर महज दो दिन पहले ही परीक्षा का टाइम टेबल अपलोड किया गया, जिसके चलते ज्यादातर अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो गए। पहला पेपर हिन्दी था, जिसके चलते इस विषय के सर्वाधिक 742 अभ्यर्थी थे, लेकिन उपस्थिति मात्र डेढ़ दर्जन अभ्यर्थियों की ही रही। अभ्यर्थियों का कहना है कि आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सक्ती में संविदा व्याख्याता सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए जुलाई महीने में विज्ञापन जारी हुआ था। आवेदन की प्रक्रिया दस अगस्त तक चली। अगस्त महीने के आखिरी में ही पात्र अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने के बाद दावा आपत्ति मंगाई गई। इसके बाद पात्र लोगों की लिखित परीक्षा ली जा रही है। लेकिन परीक्षा लेने में काफी हड़बड़ी की गई है। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा आयोजन से पहले करीब हफ्ते भर का समय दिया जाना चाहिए,क्योंकि बेरोजगारों की भरमार है। इसके चलते प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने संविदा भर्ती के लिए आवेदन किया था। हफ्ते भर पहले से परीक्षा की जानकारी होने पर अभ्यर्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्र पहुंच जाता है, लेकिन यहां परीक्षा से महज दो दिन पहले ही विभाग की वेबसाइट में परीक्षा का टाइम टेबल अपलोड किया गया। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में भी अचानक परिवर्तन कर दिया गया। 01 अक्टूबर को आयोजित हिन्दी विषय की परीक्षा की दोनों पाली में महज डेढ़-डेढ़ दर्जन अभ्यर्थी ही उपस्थित हो सके। जबकि अभ्यर्थियों की संख्या 742 थी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि अपने चहेतों को विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इस तरह की धांधली की जा रही है। क्योंकि सक्ती डीईओ किसी का फोन ही रिसीव नहीं कर रहे हैं और स्कूल के प्राचार्य की जिम्मेदारी सिर्फ परीक्षा लेने की ही है। ऐसे में आज परीक्षा सेंटर पहुंचे कई परेशान अभ्यर्थी जानकारी लेने के लिए इधर उधर भटकते रहे। अभ्यर्थियों का यहां तक कहना है कि जब अपने लोगों को ही विभिन्न पदों पर लेना था तो ये भर्ती प्रक्रिया करने की कोई आवश्यकता ही नहीं थी।
न्यायालय जायेंगे अभ्यर्थी : ज्यादातर अभ्यर्थियों को शाम तक परीक्षा की जानकारी मिली, तब वो हैरान हो गए। वो इधर-उधर जानकारी तलाशने लगे। विभाग की वेबसाइट भी देखे, जिसमें 01 अक्टूबर से परीक्षा होने का टाइम टेबल देखा। ये देखकर सभी हैरान ही रह गए, क्योंकि वेबसाइट में महज दो दिन पहले ही यह सूची अपलोड की गई थी। आज भी सुबह से कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र और आत्मानंद स्कूल व डीईओ कार्यालय का चक्कर काटते रहे। आखिरकार अब ये अभ्यर्थी क्या करें, ये इनको समझ नहीं आ रहा है। कुछ लोग इस मामले को लेकर न्यायालय जाने का मन बना रहे हैं। क्योंकि इस आपातकालीन परीक्षा में अधिकांश अभ्यर्थी वंचित हो गए है। उपस्थित व अनुपस्थित अभ्यर्थियों की सूची के अनुसार जिसमे 2347 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था,परंतु मात्र 242 अभ्यर्थी ही शामिल हो सके तथा 2093 अभ्यर्थी विभिन्न विषयों के वंचित हो गए।
भर्ती प्रक्रिया से उठे कई सवाल : आत्मानंद स्कूल सक्ती की भर्ती प्रक्रिया जिस तरह की जा रही है, उससे कई सवाल सुलगने लगे हैं। पहला सवाल यही है परीक्षा लेने में आखिर इतनी हड़बड़ी क्यों, दूसरा परीक्षा से सिर्फ दो दिन पहले ही वेबसाइट को क्यों अपलोड किया गया। तीसरा ऐनवक्त पर परीक्षा केंद्रों में बदलाव आखिर क्यों किया गया। चौथा अभ्यर्थियों को और अन्य माध्यम से परीक्षा की जानकारी क्यों नहीं दी। पांचवां क्या ये सब वाकई अपनों की भर्ती कराने के लिए किया जा रहा है। इस तरह सवालों का बौछार है, जिसका जवाब देने कोई सामने नहीं आ रहा है।
जांजगीर चांपा में ऐसी हुई भर्ती : जांजगीर चांपा से सक्ती जिला को अलग हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुआ है। यहां के डीईओ श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी से जब हमनें इस संबंध में बात की तो उनका कहना था कि यहां भी विभिन्न पदों पर भर्ती हुई है। यहां परीक्षा से एक सप्ताह पहले विभाग की वेबसाइट में हमनें परीक्षा का टाइम टेबल अपलोड किया था। इसके अलावा हमनें एसएमएस के जरिए भी अभ्यर्थियों को परीक्षा की सूचना दी थी। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया

Back to top button