कोरबा

IG के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड पर एसपी ने देर रात एक एक गाड़ी का लिया जायजा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूजकोरबा:: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. जिस पर बिलासपुर IG रतन लाल डांगी पुलिस को हर कोने में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं.IG रतनलाल डांगी ने रेंज के सभी जिलों के एसपी को अपने क्षेत्र में समय-समय पर सघन चेकिंग अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं. शनिवार को कोरबा SP संतोष सिंह स्टाफ को निर्देश देने के बाद उसका पालन सुनिश्चित करने खुद चेकिंग के लिए निकले. CSP कोरबा योगेश साहू और SDOP कटघोरा ईश्वर द्विवेदी भी अपने क्षेत्र पर हर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रहे थे. SP सहित सभी थाना और चौकी प्रभारी अपनी गाड़ी से खुद शहर के चौक-चौराहों में घूमते नजर आए.

चार पहिया वाहनों से लेकर दो पहिया वाहनों में सफर कर रहे हर व्यक्ति से उसकी पहचान पूछी गई. सबकी गाड़ी की पूरी छानबीन की गई. शनिवार रात अचानक शुरू हुई चेकिंग से लोग पहले डर गए. लोग अंदेशा जता रहे थे की शहर में कोई बड़ी वारदात हुई है. नशे में ड्राइव कर रहे लोगों की क्लास लगाई गई, उन्हें थाने में ले जाया गया. देर रात बेवजह घूम रहे युवकों को फटकार भी लगाई गई.

Back to top button