News

अंगना म शिक्षा 2.0 प्रशिक्षण मेला कार्यक्रम का आयोजन।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::विकासखंड बलौदा के संकुल केंद्र बिरगहनी (च) के प्राथमिक शाला डिपरीपारा में अंगना म शिक्षा 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत महिला शिक्षिकाओं का संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 29-03-2022 को किया गया, जिसमें विकासखंड से चयनित बी. आर. जी. श्रीमती संगीता सोनी द्वारा अंगना म शिक्षा के उद्देश्य, आवश्यकता, रूपरेखा एवं क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में माताओं का उन्मुखीकरण कर किस प्रकार से माताओं के सहयोगात्मक प्रयास द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से घर के अंगना से ही शाला पूर्व प्रारंभिक शिक्षा बच्चों को दी जाए और बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए माताएं एक स्मार्ट माता बन सके इस पर चर्चा की गई, कार्यक्रम में स्मार्ट माता का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया, आए हुए सभी महिला शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण के सभी गतिविधियों में उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम में सरपंच महोदय ओम प्रकाश पटेल, उप सरपंच मंजू साहू, संकुल प्रभारी यू एस राठिया सर, शैक्षिक समन्वयक श्री ओम प्रकाश सोनी सर, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के के राठौर सर की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक शाला डिपरीपारा की प्रभारी प्रधान पाठिका संगीता साहू शिक्षिकाएं रेनू कौशिक, ममता यादव,, संगीता सोनी का विशेष योगदान रहा और इस कार्यक्रम में आई हुई शिक्षिकाएं सी. आर. जी रेखा दुबे .प्रमिला राठौर, नेहा केसरवानी, माधुरी पाटकर, कमला सोनी का, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता श्रीवास और सहायिका का भी विशेष योगदान रहा और इस तरह से सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया और संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा 2.0 प्रशिक्षण सह मेला का आयोजन संपन्न हुआ।

Back to top button