अवैध शराब पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, घटना में थाना प्रभारी और एसआई घायल ईलाज के लिए सिम्स रिफर।
जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की जांजगीर चांपा पामगढ़ थाना अंतर्गत सिमरिया गांव में सबरिया डेरा में लगातार अवैध शराब निर्माण की शिकायतें पर पुलिस टीम द्वारा छापामारी कार्यवाही किया गया इस बीच शराब बनाने वाले की मनोबल इस कदर हावी थी कि पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया जिसमें थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे एवं एसआई शिव चंद्रा घायल हो गए हैं,अन्य टीम के साथियों के ऊपर भी हाथापाई हुआ है घायल थाना प्रभारी और एसआई को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। इस तरह की अवैध शराब भंडारण करने वाले एवं शराब माफिया के मनोबल बढ़ा हुआ है जिस पर अंकुश लगाना जिला पुलिस कप्तान की लिए एक चुनौती होगा हालांकि इस तरह की चुनौती से निपटने के लिए जाने जाते हैं एसपी विजय अग्रवाल जिन्होंने जिले में कई तरह के अपराधियों के नाक में दम कर रखा है और बड़ी कार्यवाही से अपराधियों के मन में दहशत बना हुआ है। फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो चुके हैं जिसकी पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गए हैं।