News

अवैध रेत उत्खनन पर जताई नाराजगी, कड़ी कार्रवाई के निर्देश।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

कलेक्टर सिन्हा ने जिले में नदी के तटो पर अवैध रूप से रेत खनन की शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस संबंध में खनिज अधिकारी आर के सोनी को तत्काल अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेत घाटो पर अनुबंध समाप्त होने के बाद भी ठेकेदारों सहित अन्य लोगो द्वारा किये जा रहे रेत उत्खनन पर रोक लगाने तथा वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि वे किसी के दबाव में न आये और नियमानुसार कार्रवाई करें।

Back to top button