अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार
जांजगीर चांपा जाजवल्य न्यूज़/ एस डी एम सक्ति रैना, जमील तहसीलदार व अबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति की संयुक्त टीम ने कलेकटर जितेंद्र शुक्ला और पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर सहायक आयुक्त अबकारी विकास गोस्वामी के दिशा निर्देश।पर जैजैपुर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने पर जैजैपुर वार्ड नंबर 2,6,14 पर छापामार कार्यवाही किया गया।इस दौरान चंद्रा लाज एवं भोजनालय के संचालक द्वारिका प्रसाद चंद्रा पिता उम्र स्व प्रेमलाल चंद्रा 50 साल के दुकान व घर से अंग्रेजी एवं देशी शराब जुमला 6.040 लीटर शराब मिला जिसपर तहसीलदार जैजैपुर चंद्रशिला जायसवाल द्वारा दुकान को शील कर दिया गया। वहीं पीताम्बर श्रीवास पिता स्व महेत्तर श्रीवास 42 साल साकिन जैजैपुर वार्ड नंबर 2 के कब्जे से 5 , 5 लीटर महुआ शराब जिसकी कुल मात्रा 10लीटर कीमत 3 हजार और 45 किलो पास कीमत 1800 को जप्त कर आबकारी ने अपने कब्जे में लेकर अपराध धारा 34(2) 34(1) च आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।