News

अवैध रूप से देसी शराब बिक्री करने वाली महिला आरोपी को किया गया गिरफ्तार, मुख्यालय सहित आस पास के एरिया में अवैध शराब बिक्री की भरमार फिर भी कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जिले में अवैध शराब बिक्री हर गलियों पर पसर चुका है लेकीन कार्यवाही पर सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है जो भी कार्यवाही किया जा रहा वो पुलिस विभाग के द्वारा किया जा रहा है जबकि पुलिस के पास शहर की सुरक्षा के साथ कई अन्य कार्य भी है, जबकि आबकारी विभाग यह कार्यवाही पर सवालिया निशान उठ रहा है ज्यादातर मामला में आपसे सेटिंग कर आबकारी विभाग द्वारा केस टेबल पर ही निपटारा कर दे रहे हैं जिस कारण अवैध शराब बेचने वाले की भरमार हर गलियों में हो चुका है।
जबकि पुलिस विभाग ने दिनांक 26.08.2022 को बीटीआई चौक जांजगीर के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ पर बबिता राठौर अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाये जाने पर उसके कब्जे से 34 पाव देशी प्लेन शराब बरामद किया गया
जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 569/22 धारा धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी बबिता राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी बीटीआई चौक के पास जांजगीर को दिनांक 26.08.22 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जगदीश अजय, आरक्षक दिलीप सिंह, सुनील साहू, खिलेन्द्र कर्ष, आकाश एवं तामेश्वरी का सराहनीय योगदान रहा

Back to top button