अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने टीम को आखिर कौन सा शुभ मुहूर्त का इंतजार, जांजगीर में एक कार्रवाई के बाद आराम फरमा रही जांच टीम।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है। जांजगीर में पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर कलेक्टर की टीम हफ्ते भर से आराम फरमा रही है तो वहीं चांपा में भी इतने दिनों में सिर्फ एक ही कार्रवाई हो सकी है। दोनों जगह अवैध प्लाटिंग और अवैध कालोनी की भरमार है। इस कार्य में आमदनी अच्छी होने के कारण बड़े-बड़े चेहरे शामिल है, जिनकी पहुंची काफी उंची है। ऐसे में प्रशासन की निष्पक्ष कार्रवाई को लेकर लोगों के मन में संशय है।
गौरतलब है कि कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने टीएल की बैठक में अफसरों को साफ शब्दों में कहा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाए। इसके पहले मीडिया से भी कलेक्टर ने बड़ों पर कार्रवाई नहीं हो रही के सवाल पर कहा था नियमानुसार सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन बड़े चेहरों पर हाथ डाल पाना नामुंकिन है। क्योंकि उनकी पहुंच इतनी उंची है कि कोई चाहकर भी उन तक पहुंच जाए तो बड़ी बात है। दूसरी ओर, जांजगीर में कलेक्टर की टीम ने बीते 30 अगस्त को पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जबकि हफ्ते भर से एक भी कार्रवाई नहीं हुई है। कहा यह जा रहा था कि कर्मचारियों का हड़ताल खत्म होने के बाद कार्रवाई में गति आएगी, लेकिन सोमवार से हड़ताली कर्मचारी आफिस पहुंच चुके हैं। फिर भी कलेक्टर की टीम को शुभ मुहुर्त का इंतजार कर रही है। बताया जाता है अवैध प्लाटिंग के साथ ही जमीन का बड़े पैमाने पर खेल चल रहा है और इस खेल में राजस्व कर्मियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। जांजगीर के प्रकरण में जिस तरह धारा 420 को लेकर कई तरह की खबरें आई उससे स्पष्ट है कि इस खेल में राजस्व कर्मियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। अब देखना होगा कि जांजगीर की टीम कब तक शुभ मुहूर्त निकालकर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करती है।
सूत्रों की माने तो जांच टीम में संबंधित पटवारी और राजस्व निरीक्षक अवैध प्लाट काटने वाले दलालों को बचाने भरपूर प्रयास कर रहे हैं देखने वाली बात है जमीन दलाल आखिर कब तक बच पाएंगे जल्द होगा खुलासा।