अवैध जमीन दलाल के ऊपर कार्रवाही 7 गिरफ्तार, नामचीन अब भी पहुंच से दूर।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::मिडिया की खबर का एकबार फिर बड़ा असर दिखने लगा है। अवैध प्लाटिंग के मामले में टीम ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पेशकश चांपा पुलिस से की है, जिस पर पुलिस दस्तावेज खंगाल रही है। सुबह से ही चांपा थाने में प्लाटिंग के कारोबार में शामिल कुछ लोगों का मजबा लगा है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद तथ्य के आधार पर एफआरआर दर्ज की गयी।
नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 339 (ग)(3) केे अधीन अवैधानिक एवं दण्डनीय अपराध होने से 01 संजीव कुमार मासुलकर निवासी मोची गली थाना के पीछे 02. अनिल कुमार अग्रवाल निवासी मंझली तालाब स्टेशन रोड चांपा 03. श्रीमती चित्रलेखा मानिकपुरी निवासी संजय नगर 04. रामकुमार सोनी निवासी चांपा 05. राजेश कुमार मानिकपुरी निवासी संजय नगर चांपा 06. पुरूषोत्तम लाल विश्वकर्मा निवासी लोहार पारा चांपा एवं 07. रेशमलाल निवासी चांपा के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।प्रकरण में विवेचना के दौरान दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच कार्यवाही पूर्ण होने उपरांत प्रकरण में शीघ्र अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
जमीन दलालों में मचा हड़कंप – चांपा में अवैध प्लाटिंग मामले में पहली बार एफआईआर दर्ज होने की खबर फैलते ही जमीन दलालों में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि इस कारोबार में दो दर्जन से अधिक लोगों की संलिप्तता है, लेकिन चंद लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना समझ से परे है। हालांकि चांपा की ये पहली कार्रवाई हो सकती है। आने वाले दिनों में अभी और लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। बहरहाल, इस कार्रवाई से कहीं न कहीं अवैध प्लाटिंग के नाम पर हो रही मनमानी पर लगाम लग सकता है।
बड़े नामचीन दलाल अब भी पहुंच से दूर नगर पालिका प्रशासन बड़े जमीन दलालों के ऊपर कार्यवाही करने अभी परहेज कर रहे हैं जिससे शहर में कई सवाल खड़े हो रहे हैं आने वाले समय में प्रशासन कार्यवाही करके अपनी नाक बचाने पुरजोर कोशिश करेगा।