News

अफरीद में राठौर कल्याण समिति ग्रामीण इकाई का हुआ गठन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: गौरव ग्राम अफरीद में राठौर समाज प्रदेश कार्यसमिति के निर्देशन में ग्रामीण इकाई संगठन का निर्माण तिलक सेवा संस्थान के प्रांगण में बैठक आहूत कर किया गया समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में निर्वरोध पदाधिकारी बनाये गए जिसमे समाज के लोगो ने शत प्रतिशत अपनी सहमति दी है कार्यक्रम का शुभारम्भ परम् पवित्र केसरिया ध्वज का आरोहण परम् आराध्य देव भगवान रामचन्द्र जी की आरती स्तुति के साथ अथिति सम्मान प्रेम सौहाद्र शांति का प्रतीक गुलाब फूल एवम ऐश्वर्य कीर्ति युक्त तिलक एवम स्वागत के शब्दो के साथ किया गया
ततपश्चात अतिथियों ने अपना उदबोधन दिया समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक डॉ के पी राठौर ने अपने उदबोधन में कहा ग्राम अफरीद के कीर्तिमान पुरुष स्व तिलक राम साव का शिक्षा कला आध्यात्म संस्कृति साहित्य सामाजिक व सांस्कृतिक वैभव प्रदान करने में विशेष योगदान रहा है आज भी उनके नाम से संचालित संस्था जरूरत मंद लोगो की मदद कर रहा है राठौर समाज कल्याण समिति का गठन समाज के लोगो की मदद करना भारतीय परंपरा रीतिरिवाज एकता अखण्डता का सन्देश देने के लिए है साथ उन्होंने
समाज के लोगो से दहेज प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध एवम मृत्युभोज परम्परा अनुसार करने की बात कही मन संचालन ठाकुर केदार सिंह राठौर ने किया समाज के जिला उपाध्यक्ष पवन राठौर ने बताया कि अफरीद में राठौर समाज ग्रामीण इकाई अध्यक्ष नकुल सिंह राठौर उपाध्यक्ष रामसिंह राठौर कोषाध्यक्ष रामेश्वर सिंह राठौर सचिव अशोक सिंह राठौर सयोजक गौरीशंकर राठौर संरक्षक छेदीलाल राठौर पारसनाथ राठौर साध राम राठौर परमेश्वर राठौर युवासभा अध्यक्ष गोपाल राठौर उपाध्यक्ष गोविंद राठौर शैलेन्द्र राठौर सचिव ओम सिंह राठौर कोषाध्यक्ष विवेक सिंह राठौर सह सचिव रवि राठौर शुभम सिंह राठौर सयोजक संतोष सिंह राठौर गेंदराम राठौर संरक्षक रामशंकर राठौर मुकेश सिंह राठौर मीडिया प्रभारी अतुल राठौर सक्रिय सदस्य रामकृष्ण सत्यम विनोद आकाश मनोज पीयूष दिलीप राहुल ऋषि राजेश को नियुक्त किया गया वही महिला सभा का दायित्व श्रीमती लता राठौर श्रीमती ललीता राठौर श्रीमती करुणा राठौर श्रीमती माधुरी राठौर श्रीमती जागृति राठौर श्रीमती शारदा राठौर को सौपा गया है इस अवसर पर अतिथि प्रभारी सहित राठौर समाज के वरिष्ठ एवम युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे

Back to top button