News

अथरिया कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह जांजगीर में हुआ संपन्न।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::आज जांजगीर नगर स्थित अथरिया कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन में अथरिया कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ द्वारा समाज की प्रतिभावान छात्र छात्राओं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं नवोदय विद्यालय व सैनिक विद्यालय सहित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें सामाजिक जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिक्षक भूपेंद्र कश्यप सहित शिक्षक गण, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, रोजगार सहायक, सरपंच, सचिव, MBBS, NIT, बी फार्मेसी ,स्नातक उत्तीर्ण, कक्षा 10 वी,12 वी विद्यार्थियों सहित सैकड़ों प्रतिभानो को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अथरिया कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर कश्यप, संरक्षक सहस राम कश्यप ,सचिव फूलचंद कश्यप उपाध्यक्ष टीकम कश्यप ,उपाध्यक्ष कौशल्या कश्यप ,कृषि उपज मंडी अध्यक्ष व्यास नारायण कश्यप ,बिशुन कश्यप गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष गुलाब कौशिक सहसराम कौशिक देवीलाल कश्यप, सहित अथरिया कुर्मी क्षत्रिय समाज के समस्त पदाधिकारी के मार्गदर्शन में एवं युवा पदाधिकारियों के नेतृत्व में समाज के नागरिकों के उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Back to top button