अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं के द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::::अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं के द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया एवं महाविद्यालय परिसर मे स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसके तहत महाविद्यालय के आस पास की साफ सफाई की गई। महाविद्यालय नगरदा मे विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया इस कार्यक्रम मे शिक्षको के साथ छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बच्चों को बताया गया की हाथ धोने के लिए लोगो मे जागरूकता लाने के दृष्टि कोण से 2008 मे ग्लोबल हैंड -वास की शुरुआत किया गया जिसके तहत विश्व भर मे प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। छात्र – छात्राओं को बताया गया की हाथ धुलाई का आप अपने परिवार रिश्तेदारो में जागरूकता का प्रचार प्रसार करे,साथ ही साथ विश्व हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य मे महाविद्यालय परिसर मे स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया एवं “खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद जरूर धोये साबुन से हाथ यह नारा लगाया गया।” महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार तिवारी ने कहा की हम सब जानते है की स्वच्छता एक अच्छी आदत है जिसे महत्त्व दिया जाना चाहिए और कम उम्र से ही बच्चों मैं इसकी शुरुआत की जानी चाहिए स्वच्छता हमारे शरीर के बारे में ही नहीं होनी चाहिए इसे हमारे परिवेश को अच्छा बनाए रखने पर भी ध्यान देना चाहिए। इस कार्यक्रम मे अतिथि प्राध्यापक हेमन्त चंद्राकर सहित समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुन्ना सिदार के मार्गदर्शन मे सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम मे ज्योति प्रकाश, शिव साहू, करन साहू,ऋषि रात्रे, महावीर, रुपनारायण, प्रदीप खुटे,तिलेश, दीप्ति, निशा, रमा, समारु, सुकनन्दन, सरिता, निर्मला, नितु, ज्योति, दीपक, भूपेंद्र सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।