News

अकलतरा BEO वेंकट प्रताप पाटले को भारी अनियमितता को लेकर शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड।

जांजगीर चांपा जिला के अकलतरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वेंकट प्रताप पाटले के खिलाफ गंभीर शिकायत हुई थी जिसकी जांच शिक्षा विभाग ने द्वारा कराया गया जांच में कई गंभीर अनियमितता की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक मृत शिक्षक के ₹598000 भुगतान किया गया था जिसमें लकवा पीड़ित प्रधान पाठक संतोष प्रधान 449 दिन के अनुपस्थिति में 65 दिन की छुट्टी स्वीकृत हुई थी शेष 387 दिन अनुपस्थित रहने के बाद भी वेतन भुगतान किया गया था। यही नहीं बल्कि एक और लकवा पीड़ित शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद भी 97 दिन छुट्टी में रहे जिसमें 82 दिन छुट्टी स्वीकृत हुई 11 दिन की छुट्टी निरस्त कर दी गई थी चला बिहारी दिन का भाई जी शक अवकाश का उल्लेख है जबकि कोई छुट्टी नहीं दी गई अनुपस्थिति के बाद वेतन और भत्ता का भुगतान कर दिया गया। एक्सीडेंट में घायल शिक्षक लव कुमार कश्यप उसी तरह बिना अवकाश के वेतन भुगतान होता रहा। सस्पेंशन के बाद जेडी कार्यालय बिलासपुर बीईओ को अटैच किया गया है।

Back to top button